MP News: इंदौर के पास पीथमपुर में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, 3 कर्मचारियों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के पास पीथमपुर में एक ऑयल कंपनी में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। सागर श्री ऑयल कंपनी में हुई इस घटना में तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई।

घटना बगदून थाना क्षेत्र की है और समय शाम करीब 6 से 6.30 बजे के बीच का बताया जा रहा है।

कंपनी के मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि काम के दौरान अचानक प्लांट में गैस का रिसाव शुरू हो गया। इसमें सबसे पहले एक मजदूर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए दो साथी पहुंचे, लेकिन वे भी गैस की चपेट में आ गए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश (निवासी इंडोरमा पीथमपुर) के रूप में हुई है।

तीनों को तुरंत बाहर निकालकर पहले नजदीकी अस्पताल और फिर इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

बगदून टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन भी फैक्ट्री पहुंच चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post