Indore News: नाले में बहा 8 साल का मासूम, पुल में फंसा मिला शव

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर में हुई लगातार बारिश ने एक मासूम की जान ले ली। मायाखेड़ी क्षेत्र में बुधवार रात 8 वर्षीय राजवीर मालवीय नाले के तेज बहाव में बह गया। परिजनों और पुलिस की तलाश के बाद गुरुवार सुबह उसका शव पुल के नीचे फंसा मिला। SDRF की टीम ने लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

यह भी पढ़े : मदन महल - दमोह नाका फ्लाईओवर पर दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत ; देखे वीडियो

जानकारी के अनुसार, राजवीर मालवीय अपने पिता राजपाल मालवीय (सिक्योरिटी गार्ड) के साथ ओमेक्स सिटी के पास नाले के पास मौजूद था। पिता ने उसे पास के ओटले पर बैठाकर थोड़ी दूरी पर वाहन खड़ा करने गए। लगभग 10 मिनट बाद लौटे तो राजवीर वहां नहीं था।

रात में सर्च नहीं हो पाया

परिजनों की सूचना पर लसूडिया पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण रात में सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। टीम ने सुरक्षा कारणों से सुबह तक इंतजार किया।

सुबह मिला शव

गुरुवार तड़के 5 बजे ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया। रस्सियों की मदद से सर्चिंग की गई और सुबह करीब 9 बजे राजवीर का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास बने पुल के नीचे फंसा हुआ मिला।राजवीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post