CRPF का आरोप- राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते हैं, 9 महीने में 6 बार बिना बताए गए विदेश

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपनी Z+ कैटेगरी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। एजेंसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर जानकारी दी कि राहुल गांधी पिछले 9 महीनों में 6 बार विदेश यात्रा पर गए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इसकी पूर्व सूचना नहीं दी।

CRPF के मुताबिक राहुल दिसंबर से सितंबर 2025 के बीच इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया गए। जबकि ‘येलो बुक प्रोटोकॉल’ के तहत उन्हें अपनी हर गतिविधि और यात्रा की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देनी जरूरी है, ताकि सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा सकें।

एजेंसी ने चेतावनी दी है कि इस तरह की चूक से उनकी सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है और उन्हें खतरे का सामना करना पड़ सकता है। CRPF ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल ने नियम तोड़े हैं। 2020 से अब तक वे 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुके हैं, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का दिल्ली फेज भी शामिल है।

गौरतलब है कि 2019 में केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लेकर CRPF को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बावजूद राहुल गांधी की सुरक्षा में कई बार चूक सामने आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post