दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप में मुनाफा कमाने की लत ने एक युवक को ठग बना दिया। गेमिंग के नशे में युवक लोगों से ठगी करने लगा। इसी कड़ी में रांझी पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 1 बजे एक व्यापारी से ठगी करने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मंजीत किशोर सोनकर की कैलाश ऑनलाइन फोटोकॉपी दुकान में दिवाकर परिहार नाम का युवक आया और उसने ऑनलाइन 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर कैश देने की बात कही। रुपए ट्रांसफर होने के बाद दिवाकर कैश देने से आनाकानी करने लगा। इस पर दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान युवक ने बताया कि वह मूल रूप से मझौली का रहने वाला है और यादव कॉलोनी में किराए से रहता है। उसने स्वीकार किया कि ऑनलाइन लिए गए रुपये एविएटर गेमिंग एप में लगाए, जिसमें पूरा पैसा हार गया।
पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अमखेरा निवासी से भी इसी तरह की ठगी कर 50 हजार रुपये ऐंठे थे। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Tags
jabalpur
