दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर अंतर्गत गाजीनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब मम्मा होटल पर बैठे एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। गुड्डू अंसारी (25 वर्ष), निवासी गाजीनगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह होटल पर बैठा था, तभी उसकी पहचान के आदिल उर्फ शनि और सलमान उसके पास आए और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
गालियां देने से मना करने पर आदिल उर्फ शनि ने चाकू से हमला कर गुड्डू के हाथ और जांघ में चोट पहुँचा दी। हमले के बाद आरोपी दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
