एशिया कप: पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई, 19 ओवर में 105/8; कुलदीप यादव ने लिए 3 विकेट

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 19.1 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 105 रन पर 8 विकेट हो चुका था। क्रीज पर शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम टिके हुए हैं।

भारत की ओर से गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में सईम अयूब का विकेट झटका, वहीं जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल ने लगातार दो अहम विकेट गिराए। पाकिस्तान की उम्मीदें साहिबजादा फरहान पर टिकी थीं, जिन्होंने 44 गेंदों पर 40 रन बनाए, लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए और टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। फहीम अशरफ ने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें LBW आउट कर दिया। इस तरह 19वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 105/8 पर सिमट गया।

मैच से पहले टॉस के दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और नजरें भी चुरा लीं, जबकि परंपरानुसार टॉस के बाद दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post