दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों की मदद से 33 रन जोड़े। इसके अलावा जमान ने 17 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को 1 सफलता मिली।
मैच में एक दिलचस्प नजारा टॉस के समय देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तानों के बीच हैंडशेक की परंपरा रहती है।
अब भारतीय बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी है कि वे इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाएं।
Tags
national
