Bihar Election : नरकटियागंज से किन्नर नेता माया रानी लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- समाज के अधिकार और सम्मान की लड़ाई अब सड़कों से विधानसभा तक

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बेतिया। नरकटियागंज की जानी-मानी किन्नर प्रतिनिधि माया रानी ने रविवार को ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में नरकटियागंज से मैदान में उतरेंगी। लंबे समय से उपेक्षित किन्नर समाज की यह राजनीतिक पहल क्षेत्र की सियासत में नई हलचल मचा रही है।

माया रानी ने कहा कि किन्नर समाज हमेशा हर संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़ा रहा है। चाहे कोरोना महामारी हो, बाढ़-सुखाड़ या गरीब बेटियों की शादी – किन्नर समाज ने बिना भेदभाव मदद की है। उन्होंने कहा,

“अब वक्त आ गया है कि हम सिर्फ ताली बजाने तक सीमित न रहें, बल्कि विधानसभा में जाकर अपने समाज के अधिकार और सम्मान की आवाज बुलंद करें।”

देशव्यापी रणनीति की तैयारी

उन्होंने जानकारी दी कि अक्टूबर में देशभर के किन्नर नेताओं की एक भव्य बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में साझा रणनीति बनाकर चुनावी भागीदारी को और मजबूत किया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन

घोषणा के मौके पर किन्नर समाज की काजल रानी और पिंकी रानी सहित सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार, अमित कुमार, फिरोज आलम, गौतम कुमार, बृजेश कुमार और पप्पू कुमार मौजूद रहे। सभी ने जनता से अपील की कि वे माया रानी को समर्थन देकर “समान अधिकार और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई” में साथ दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post