दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं। भारत का स्कोर 64/2 है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की ओर से शुभमन गिल 7 गेंदों पर 10 रन और अभिषेक शर्मा 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट पाकिस्तान के गेंदबाज सईम अयूब ने झटके।
इससे पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 40 रन और शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रन की अहम पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।
मैच से पहले टॉस के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ मिलाने से परहेज किया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाईं, जबकि परंपरागत रूप से टॉस के बाद कप्तान हाथ मिलाते हैं।
