Gwalior News: सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंचे और रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे रिनोवेशन की प्रगति का जायजा लिया और उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम समेत अधिकारियों के साथ बैठक की।

सिंधिया ने बताया कि 2021 में कोरोना काल के दौरान उन्होंने स्वयं ग्वालियर रेलवे स्टेशन का डिजाइन तैयार किया था। बैठक में उसी डिजाइन की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने डीआरएम और अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास स्टेशन को नई पहचान दिलाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन के विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा साझा किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही इसमें आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आठ महत्वपूर्ण सुझाव दिए और जल्द ही कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई।

सिंधिया ने कहा कि जैसे भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन शहर का आकर्षण बन गया है, वैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन भी आधुनिकता और इतिहास के बेहतरीन संगम के रूप में विकसित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post