दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया कप के छठे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। भारत ने 128 रन का टारगेट सिर्फ 16 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही पाकिस्तान पर दबाव बनाया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रन बनाए, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाकर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। सूर्या और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रन की अहम साझेदारी हुई। पाकिस्तान से सईम अयूब ने सभी 3 विकेट लिए।
इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है और उसके सुपर-4 में प्रवेश की राह आसान हो गई है। वहीं पाकिस्तान को अगले राउंड में जगह बनाने के लिए UAE के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा।
