MP News: 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इस साल बोर्ड परीक्षाएं पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 15 दिन पहले, 7 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत किया गया है, जिसके अनुसार अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी। मुख्य परीक्षा फरवरी में होगी, जबकि दूसरी परीक्षा जून में आयोजित होने की उम्मीद है।

इस साल अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं एक महीने पहले आयोजित की जाएंगी। नौवीं से बारहवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर की बजाय नवंबर में होंगी। इससे छात्रों को बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे और परीक्षा के अंक कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं में जोड़े जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रत्येक छात्र का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।

इस बदलाव के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है, ताकि छात्रों को बेहतर तैयारी का अवसर मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post