Jabalpur News: दूसरी बीवी के इशारे पर बेटे को गोली मारने वाला पिता गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्र के कचनारी में एक सनसनीखेज घटना में पिता ने अपनी दूसरी पत्नी के इशारे पर अपने पुत्र पर गोली चलाई। घटना में बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

माढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि यह घटना 25 जून की है, जब आकाश पटेल निवासी शिवधाम नगर ने स्वास्तिक अस्पताल के सामने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आकाश ने बताया कि उसके पिता हेमचंद पटेल के साथ जमीन को लेकर न्यायालय में प्रकरण लंबित था। पिता अपने बेटे पर केस वापस लेने का दबाव डाल रहे थे। इसी दौरान मौके पर आकाश की सौतेली मां मौजूद थी, जिसने हेमचंद पटेल को इशारा किया कि बेटे को जान से मार दें।

उसके बाद हेमचंद पटेल ने बंदूक से गोली चला दी, जो आकाश के दाहिने हाथ में लगी। गोली लगने के बावजूद आकाश किसी तरह घायल अवस्था में भागकर थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की और हेमचंद पटेल को गिरफ्तार कर लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post