दैनिक सांध्य बन्धु मैहर। रामनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का मामला पकड़ा। पुलिस ने भाजयुमो कोठी मंडल अध्यक्ष अभिनव गौतम (23) को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कार में छिपाई गई 8 पेटी शराब बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिली थी कि रीवा के देवनगर से शराब की खेप कार में भरकर रामनगर होते हुए मैहर लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने भिटारी गांव के पास कार को रोककर तलाशी ली। कार से 8 पेटी शराब बरामद हुई और मौके से चार आरोपी—अभिनव गौतम, रोहित पाल (20), राजेश गुप्ता (45) और ललित पाल (19)—को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मैहर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मामले के गंभीरता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभिनव गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
Tags
madhya pradesh