MP News: महिला से जेठों ने किया दुष्कर्म, कहते थे - ऐसा करने से तुम्हारा पति जल्दी ठीक हो जाएगा

सांकेतिक तस्वीर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डबरा की रहने वाली एक महिला ने अपने दोनों जेठों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। 

पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 5 मई 2023 को हुआ था। शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में उसके पति की तबीयत बिगड़ने लगी और वह अक्सर इलाज के लिए रतलाम जिले के जावरा स्थित हुसैन टेकरी शरीफ जाने लगे। पति की गैरमौजूदगी में जेठों ने उसका शोषण शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो कहा गया कि “ऐसा करने से तुम्हारा पति जल्दी ठीक हो जाएगा।”

महिला का आरोप है कि 10 जनवरी को जब पति इलाज के लिए जावरा गए थे, तब मंझले जेठ ने कमरे में घुसकर कई बार दुष्कर्म किया। विरोध करने पर 10 महीने की बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद बड़ा जेठ भी कमरे में आया और उसने भी जबरन दुष्कर्म किया।

फरवरी में जब पीड़िता ने पति को पूरी घटना बताई तो उसने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया और झूठा करार देते हुए मारपीट की। इसके बाद परिवार ने दूसरा घर ले लिया, लेकिन वहां भी दोनों जेठ आकर शोषण करते रहे। परेशान होकर महिला मायके चली आई और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई।

रविवार को पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और दोनों जेठों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post