Bihar Election: NDA सीट बंटवारे पर चिराग पासवान बोले - जल्द होगी प्रक्रिया पूरी, उपराष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त थे सभी

दैनिक सांध्य बन्धु हाजीपुर (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को हाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी को लेकर उठे सवालों पर कहा कि सब कुछ सही चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए के सभी घटक दल उपराष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त थे, अब कार्यभार ग्रहण के बाद सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।

जीतन राम मांझी के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर चिराग ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को मजबूत करने के लिए ऐसी बातें करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मांझी स्वयं केंद्र में मंत्री हैं और उनके पुत्र बिहार सरकार में मंत्री हैं।

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि यह पूरे देश के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने पीएम द्वारा शुरू किए गए ‘स्वस्थ महिला अभियान’ की सराहना की।

इस अभियान के तहत दशहरे तक प्रखंड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जहां महिलाओं की स्वास्थ्य जांच होगी। इसमें सामान्य बीमारियों से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच भी शामिल है। अभियान का उद्देश्य है कि जानकारी और जांच के अभाव में छोटी बीमारियां गंभीर रूप न ले सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post