दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। अचानक मौसम बदलने के बाद दिन में अंधेरा छा गया और दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। नगर निगम ऑफिस और कॉल्विन कॉलेज तक में पानी भर गया।
लखीमपुर में अजगर ने निगला कुत्ता
लखीमपुर खीरी में गन्ने के खेत से 15 फीट लंबा अजगर निकला। उसने पहले एक कुत्ते को निगल लिया और फिर खेत में काम कर रहे युवक पर भी हमला करने की कोशिश की। युवक किसी तरह जान बचाकर गांव भागा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा, जहां उसने कुत्ते को उगल दिया।
जौनपुर में बिजली से 3 की मौत
जौनपुर में बारिश के बीच बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सिद्धार्थनगर में नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार बारिश से बाणगंगा नदी उफान पर आ गई और डैम के सभी फाटक खोलने पड़े।
बारिश का आंकड़ा और अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे में 48 जिलों में औसतन 10.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अनुमानित 6.1 मिमी से 68% ज्यादा है।
सबसे ज्यादा बारिश बहराइच में 104 मिमी, जबकि अयोध्या और बाराबंकी में 60.5 मिमी दर्ज हुई।
इस मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में 669.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो अनुमानित 698.1 मिमी से 4% कम है।
