Jabalpur News: गरबा आयोजनों के लिए अब देनी होगी फीस, 20 हजार रुपए में मिलेगी पुलिस सुरक्षा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में इस बार शारदेय नवरात्र पर गरबा आयोजनों की सुरक्षा पेड होगी। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कमर्शियल और टिकट आधारित गरबा आयोजनों में आयोजकों को अब मुफ्त में सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 20 हजार रुपए फीस अदा करनी होगी।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि इस बार गरबा के बड़े आयोजनों में यदि पेड एंट्री रखी जाएगी तो आयोजकों को सुरक्षा के लिए शुल्क देना होगा। एक चार की गार्ड सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।

नवरात्र में चाक-चौबंद इंतजाम

इस बार जिले में कुल 1765 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होंगी, जिनमें 879 शहर क्षेत्र और 886 ग्रामीण क्षेत्र में होंगी।

करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक गरबा आयोजन होंगे।

नवरात्र और दशहरा चल समारोह में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस के अलावा एसएएफ, एसटीएफ, क्यूआरएफ, बम स्क्वाड और आरएएफ की आधा दर्जन कंपनियां भी तैनात होंगी।

सुरक्षा के लिए 5 एएसपी, 16 डीएसपी, 45 टीआई और सवा हजार से अधिक पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी पर रहेंगे।

दशहरे पर होगा दर्जनों रावणों का दहन

शहर के विभिन्न इलाकों में करीब एक दर्जन रावण दहन कार्यक्रम होंगे। पंजाबी हिंदू एसोसिएशन, गोविंदगंज, रांझी, गोकलपुर, गढ़ा, अधारताल, गोरखपुर, पुरवा, खमरिया आदि क्षेत्रों में समितियां अपने-अपने दशहरा उत्सव का आयोजन करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post