Jabalpur News: अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर राघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर 18 सितंबर 2025 को बड़ा आयोजन होगा। यह कार्यक्रम गोंडवाना चौक, रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास आयोजित किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

1. मालगोदाम चौक से एसपी ऑफिस की ओर – सभी तरह के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वैकल्पिक मार्ग: वाहन हाईकोर्ट चौक से सिविल लाइन की ओर जा सकेंगे।

2. हाईकोर्ट चौक से कार्यक्रम स्थल – यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग: वाहन पर्यटन तिराहा और पुल नंबर 2 से होकर जा सकेंगे।

सिर्फ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 जाने वाले वाहन डीआरएम ऑफिस के सामने से होकर जा पाएंगे।

3. सिविल लाइन से मालगोदाम चौक – आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग: वाहन पुल नंबर 1 से कांचघर की ओर जा सकेंगे। वहीं कांचघर की ओर से आने वाले वाहन पुल नंबर 1 से सिविल लाइन की ओर जा सकेंगे।

पुलिस की अपील

संस्कारधानी वासियों से अपील की गई है कि वे सीएम के आगमन और कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post