दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) अमरोहा (यूपी)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से छिपाकर शादी कर ली और शादी के बाद भी दोनों रिश्ते एक साथ निभाता रहा। दिन में प्रेमिका के साथ रोमांस करता और रात में पत्नी संग पति का किरदार निभाता। लेकिन झूठ ज्यादा दिनों तक छिप न सका और जब प्रेमिका युवक के घर पहुंची तो राज खुल गया।ai generated images
ऐसे खला भेद
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पहले से प्रेमिका थी। वह उसी से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार ने उसकी शादी दूसरी लड़की से करा दी। शादी के बाद भी युवक ने प्रेमिका को यह नहीं बताया और उससे शादी का वादा करता रहा। इतना ही नहीं, उसने प्रेमिका को एक किराए का घर दिला रखा था, जहां वह रोजाना मिलने जाता था।
कुछ दिनों तक प्रेमी मिलने नहीं आया तो प्रेमिका परेशान होकर उसके गांव पहुंच गई। वहां उसने युवक की पत्नी को देखा तो सारा सच सामने आ गया। इसके बाद दोनों महिलाओं में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। हाईवोल्टेज ड्रामा देखकर गांव वाले जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कराया समझौता
पुलिस तीनों को थाने ले गई और समझा-बुझाकर शांत करवाया। फिलहाल किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। युवक का कहना है कि वह दोनों का खर्च उठाएगा और दोनों के साथ रहेगा, लेकिन पत्नी ने किसी भी हालत में ‘सौतन’ को साथ रखने से इनकार कर दिया।
गांव में यह अनोखी प्रेमकहानी चर्चा का विषय बनी हुई है।