विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि घमापुर चौक से लकड़गंज चौक तक की सड़क का हाल ही में डामरीकरण किया गया था, लेकिन महज़ 40 दिनों के भीतर ही सड़क जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों का जीता-जागता उदाहरण है।
मशाल जुलूस में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
