Jabalpur News: कांग्रेस ने विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में निकाला मशाल जुलूस ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
कांग्रेस ने पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में गुरंदी चौराहा से घमापुर चौक तक  मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि घमापुर चौक से लकड़गंज चौक तक की सड़क का हाल ही में डामरीकरण किया गया था, लेकिन महज़ 40 दिनों के भीतर ही सड़क जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों का जीता-जागता उदाहरण है।

मशाल जुलूस में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post