Navratri Special: मैहर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्रि मेले के दौरान माता शारदा देवी के दर्शन के लिए मैहर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 14 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव होगा। प्रत्येक ट्रेन यहां 5 मिनट रुकेगी, ताकि श्रद्धालु आसानी से उतरकर माता के दर्शन कर सकें।

रेल प्रशासन के मुताबिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर, छपरा–एलटीटी, चेन्नई–छपरा, वलसाड–मुजफ्फरपुर, कोल्हापुर–धनबाद, रक्सौल–एलटीटी, दुर्ग–नवतनवा, गोरखपुर–पुणे, पूर्णा–पटना, अयोध्या कैंट–एलटीटी, रांची–एलटीटी, बांद्रा–पटना, पुणे–बनारस, गुवाहाटी–एलटीटी और सूरत–छपरा जैसी ट्रेनों का ठहराव मैहर में रहेगा।

भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम

WCR जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि में देशभर से लाखों भक्त मैहर पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे हर साल भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम करता है। इस बार भी प्लेटफार्म पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

यात्रियों से अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन के ठहराव और समय की सही जानकारी NTES ऐप या 139 रेल मदद सेवा से प्राप्त करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post