Jabalpur News: 2 सुअरमार बम और चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना पुलिस ने एक युवक को 2 सुअरमार बम और चाकू सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हरे रंग की शर्ट और जींस पहने एक युवक शिलाकुंज पहाड़ी पर बरगद के पेड़ के नीचे हथियार और बम लिए खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा और झाड़ियों में फंसकर गिर पड़ा, जिससे उसके कपड़े फट गए और हल्की चोटें भी आईं।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रशांत सिंह उर्फ निक्की ठाकुर (18), निवासी रामपुर छापर गोरखपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में रखे 2 नग सुअरमार बम और एक बटनदार चाकू बरामद किए गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कुल 9 अपराध पहले से दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post