दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा (43 वर्ष), निवासी नेता कालोनी, पर हमला किया गया। ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वे अपने घर से दूध लेकर वृंदावन डेयरी गए थे, जहां कमलेश पटैल, प्रिंस पटैल और प्रियांशु पटैल अपने साथी के साथ मिले और गाली-गलौज शुरू कर दी।गालियों से बचने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया।
कमलेश पटैल ने डंडे से सिर, कंधा और हाथों पर वार किया, जबकि प्रिंस पटैल और प्रियांशु पटैल ने चाकू से हाथ, पैर, कंधा, पीठ और शरीर पर चोटें पहुंचाईं। उनके साथी ने मुक्कों से मारपीट की। गंभीर चोटों के कारण घायल को पहले विक्टोरिया अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने प्रिंस पटैल, कमलेश पटैल, प्रियांशु पटैल एवं अन्य के खिलाफ धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur