Jabalpur News: जबलपुर में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का कहर, तेज बुखार और जोड़ों के दर्द से कराह रहे मरीज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बारिश के बीच उमस और पानी के ठहराव के कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया तेजी से फैल रहे हैं। लोग तेज बुखार, सिरदर्द और शरीर व जोड़ों में दर्द से परेशान हैं। हालांकि मलेरिया विभाग के अनुसार डेंगू के मरीज केवल 47 हैं, लेकिन अधारताल, रांझी, गढ़ा, गोरखपुर, गुप्तेश्वर और मेडिकल क्षेत्र जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, जिनका रिकॉर्ड विभाग तक नहीं पहुँचता।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पानी का ठहराव बना हुआ है, जिससे डेंगू फैलाने वाले मादा एडीस मच्छर और मलेरिया फैलाने वाले मादा एनाफिलीज मच्छर तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में मलेरिया के केवल डेढ़ दर्जन केस सामने आए हैं, जबकि चिकनगुनिया के करीब 32 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील का कहना है कि इस बार डेंगू के मामलों में पिछले साल की तुलना में काफी कमी है। उनका तर्क है कि लगातार बारिश के कारण लार्वा मच्छर उत्पन्न नहीं हो रहे हैं, और पहले ही कई जगहों पर लार्वा विनष्टिकरण किया जा चुका है।

डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोग पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी और कीटनाशक का इस्तेमाल करें, और बुखार, सिरदर्द या जोड़ों में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post