Jabalpur News: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर में अनिल जगवानी (48 वर्ष), निवासी मकान नंबर बी-115, जसूजा सिटी फेस 01, धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र चोरी हो गया। अनिल जगवानी ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी में मार्केटिंग करते हैं। अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने बेटियों को रिश्तेदार के घर छोड़कर पत्नी को लेकर नागपुर गए थे। 

घर लौटने पर देखा कि मेन गेट का ताला बंद था। ताला खोलकर अंदर जाने पर पाया कि घर के दरवाजे का सेंटरल लॉक और ताला टूटे हुए थे। अंदर जाकर जांच की गई तो अलमारी के लॉकर में रखी दो ग्राम की सोने की अंगूठी और आधा तोला वजनी मंगलसूत्र गायब थे। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post