दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन और आसपास की रेल कालोनियों में बीते 24 घंटों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्टेशन के पीने के नल सूख जाने से यात्री बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। स्टेशन के काउंटरों पर पानी खरीदने वालों की भी लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
रेलवे को ललपुर प्लांट से नर्मदा नदी का पानी मिलता है, लेकिन बुधवार को लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई। गुरुवार को लंबी दूरी की ट्रेनें जबलपुर पहुंचीं, लेकिन यात्रियों को नलों में पानी नहीं मिला, जिससे कई यात्रियों ने हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म पर निरंतर उद्घोषणा कर यात्रियों को स्थिति की जानकारी दी गई।
जलापूर्ति बाधित होने पर रेलवे ने नगर निगम के टैंकरों और अग्निशमन वाहनों के माध्यम से लगभग एक लाख लीटर पानी स्टेशन और कालोनियों तक पहुंचाया। इसके बाद प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 6 पर पानी की किल्लत थोड़ी कम हुई।
लंबी दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में पानी भरने में भी परेशानी आई। ट्रेनों को कटनी और सतना में पानी भरने का विकल्प दिया गया, जिससे कटनी स्टेशन पर परिचालन पर भार बढ़ गया और कुछ ट्रेनों की देरी हुई।
तकनीकी खराबी के कारण ललपुर जल केंद्र से नर्मदा नदी का जल स्टेशन तक लिफ्ट नहीं हो सका। डीआरएम कमल कुमार तलरेजा और यांत्रिकी विभाग के अधिकारी लगातार समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार तक जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी।