Jabalpur News: दुर्गा मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की मां से सोने की चेन लूटी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में एक बार फिर लूट की वारदात सामने आई है। भाजपा सुभाषचंद्र बोस मंडल अध्यक्ष अमित राय की मां अनुसुईया राय के साथ आज सुबह जयप्रकाश नगर दुर्गा मंदिर के पास चेन स्नैचिंग हो गई।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:25 बजे अनुसुईया राय मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान जब वह लक्ष्मी शुक्ला के मकान के सामने पूजा के लिए फूल तोड़ रही थीं, तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे बैठे युवक ने अपने चेहरे को सफेद गमछे से ढक रखा था। पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले से करीब 25 ग्राम वजनी सोने की चेन खींच ली और स्पीड से भाग निकले।

घटना की शिकायत थाना अधारताल में की गई, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post