Jabalpur News: हिरन नदी में मिला पंजाब के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा मुरेठ स्थित हिरन नदी में पंजाब निवासी 25 वर्षीय सिकंदर सिंह का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टीआई विपिन सिंह ने बताया कि सिकंदर सिंह पंजाब से आकर सिहोरा क्षेत्र में हार्वेस्टर चलाने का काम करता था। उसका शव नदी में मिलने की सूचना हार्वेस्टर मालिक सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दी।

पुलिस जांच में शुरुआती तौर पर मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस ने हार्वेस्टर मालिक से प्राथमिक पूछताछ की है और मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post