Jabalpur News: एग्रीमेंट कर पैसे लेने के बाद भी अधूरा छोड़ा मकान, बिल्डर पर कार्रवाई की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर की जनसुनवाई में  रांझी निवासी विनय कुमार श्रीनाथ ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। विनय ने बताया कि उन्होंने तिलहरी निवासी बिल्डर मयंक राजपूत के साथ मकान निर्माण का अनुबंध किया था। 18 अप्रैल 2023 को हुए इस एग्रीमेंट के तहत 12 माह में मकान तैयार करने का वादा किया गया था, जिसकी कुल कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए तय हुई थी।

विनय के मुताबिक, उन्होंने अब तक करीब 19 लाख 75 हजार रुपए बैंक से और 2 लाख 25 हजार रुपए कैश यानी कुल 22 लाख रुपए का 90 फीसदी से ज्यादा भुगतान कर दिया है। बावजूद इसके मकान का निर्माण कार्य न तो तय समय सीमा में पूरा हुआ और न ही गुणवत्ता के मानक पर खरा उतरा।

विनय ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने हिसाब-किताब और अधूरे काम को लेकर सवाल उठाया, तो बिल्डर ने उन्हें धमकाया और कहा कि उसकी "बड़े लोगों से पहचान है, जहां शिकायत करनी है कर लो।"

पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की जांच कर बिल्डर पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post