Jabalpur News: शराब के नशे में धुत युवक कर रहे थे गणेश विसर्जन, देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से गणेश विसर्जन का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे शहर में आस्था रखने वालों की भावनाओं को आहत किया है। वीडियो में कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर गणेश जी की प्रतिमा का गलत तरीके से विसर्जन करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना तिलवारा घाट कुंड की है।  वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक गणेश प्रतिमा को अनुचित तरीके से पानी में फेंक रहे हैं।

श्रद्धालुओं में रोष

जबलपुर जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक शहर में गणेश विसर्जन के अवसर पर ऐसी हरकत को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। सोशल मीडिया पर कई लोग इन युवकों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन हरकत में

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। तिलवारा घाट क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post