दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की नीयत से सुअरमार बम लेकर घूम रहे एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर बड़ी वारदात टाल दी।
थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि काली माई मंदिर के पास वंशकार मोहल्ला में एक व्यक्ति सफेद शर्ट और काली जींस पहने खड़ा है, जिसके पास संदिग्ध वस्तु है। सूचना पर तत्काल दबिश दी गई और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शक्ति वंशकार (44 वर्ष), निवासी प्रेमसागर बसोर मोहल्ला, बेलबाग बताया। तलाशी में उसके पास से 3 सुअरमार बम बरामद हुए। आरोपी ने कबूल किया कि वह खुद ही सुअरमार बम बनाता है।
पुलिस ने आरोपी से बरामद बम जप्त कर उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले से मारपीट के 4 मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय सिंह धुर्वे, आरक्षक विनय सिंह और अखिलेश पांडे की सराहनीय भूमिका रही।