Jabalpur News: 30 सितम्बर तक टैक्स करें जमा, वरना होगी सख्त कार्रवाई, 108 बकायादारों को नोटिस, कोकाकोला उदयपुर ब्रेवरेज पर भी कुर्की की तैयारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम ने करदाताओं को अंतिम चेतावनी देते हुए बकाया कर जमा करने की अपील की है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर चल रहे वसूली अभियान के तहत 30 सितम्बर तक बकाया राशि जमा करने का समय दिया गया है। इसके बाद 1 अक्टूबर से डबल पेनाल्टी सहित कुर्की, नल-कनेक्शन काटने और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि संभाग क्रमांक 5 और 12 के अंतर्गत 1 लाख से अधिक बकाया रखने वाले 108 करदाताओं को धारा 173 एवं 174 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें कई मंदिर ट्रस्ट, निजी अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और व्यक्तिगत करदाता शामिल हैं।

इसी प्रकार संभाग क्रमांक 15 रिछाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोकाकोला उदयपुर ब्रेवरेज प्रा.लि. पर करीब 1 करोड़ रुपये का बकाया है। प्रोपराइटर विकास मित्तल को 3 दिन के भीतर राशि जमा करने का अंतिम नोटिस दिया गया है। राशि जमा नहीं होने पर कुर्की और तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।

संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2015-16 से रिछाई औद्योगिक क्षेत्र की लगभग 242 औद्योगिक इकाइयों पर करीब 18 करोड़ रुपये का बकाया है। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि अब छूट का लाभ लेने का अवसर केवल 30 सितम्बर तक ही है। उसके बाद किसी भी बकायादार को रियायत नहीं दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post