Jabalpur News: झूठी निकली गौर अपहरण की कहानी, चाचा से 4 लाख ऐंठने के लिए किया गया ड्रामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी बम्हनौदा निवासी 48 वर्षीय युवक का अपहरण निकलवाने का मामला आखिरकार झूठा साबित हुआ। युवक ने अपने चाचा से रुपए ऐंठने के लिए पूरी साजिश रची थी। पुलिस की जांच में यह राज खुल गया।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बरगी बम्हनौदा निवासी राजकुमार पटेल अपने चाचा विष्णु पटेल के साथ तिलहरी प्लॉट देखने आया था। प्लॉट देखने के बाद वह वहीं रुक गया और उसका चाचा वापस घर चला गया।

कुछ समय बाद राजकुमार ने अपने चाचा को वीडियो कॉल कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता 4 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही गौर और बरेला पुलिस सक्रिय हुई और साइबर साक्ष्यों व अन्य तथ्यों की जांच शुरू की।

जांच में सामने आया कि राजकुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। इतना ही नहीं, पुलिस ने उसके कथन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली थी। लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद राजकुमार और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार ने अपने चाचा से रुपए ऐंठने की नीयत से यह पूरा षड्यंत्र रचा था, जो अब नाकाम हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post