Jabalpur News: लोकायुक्त ने डिप्टी रेंजर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन में गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के डिप्टी रेंजर ढेलन सिंह यादव को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि पाटन निवासी शकील, जो कारपेंटर और लकड़ी परिवहन का कार्य करता है, ने शिकायत की थी कि डिप्टी रेंजर ने उसे वन परिक्षेत्र में काम दिलाने का भरोसा दिया और इसके एवज में हर माह 5 हजार रुपये की मांग की।

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस ने डिकॉय प्लान तैयार किया। तय समय पर शकील को रिश्वत की राशि लेकर डिप्टी रेंजर के सरकारी आवास भेजा गया। जैसे ही पैसे दिए गए, संकेत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया और रिश्वत की रकम जब्त कर ली।

कार्रवाई में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेंद्र यादव सहित लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post