दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चार साल पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में मिंटू उर्फ धीरज शुक्ला को जिला कोर्ट ने उम्रकैद और 3 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। घटना 11 मार्च 2021 की है, जब आरोपी ने अपने ही जीजा विजेत कश्यप (40) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी।
धीरज ने हत्या के बाद मृतक का सिर और हाथ लेकर खुद थाने पहुंचकर जुर्म कबूल किया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी बहन पूजा (19) ने कश्यप समाज के युवक विजेत से लव मैरिज की थी, जिससे वह आक्रोशित था और गुस्से में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद मृतक की बहन पूजा ने भी दुख के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर मामला कोर्ट में पेश किया। विशेष लोक अभियोजक बबीता कुल्हारा नागदेव ने जघन्य हत्याकांड में पैरवी की।
Tags
jabalpur