दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खितौला क्षेत्र में पारिवारिक विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। देर रात चाचा और भतीजों के बीच हुए विवाद में लाठी-लोहे से हमला कर तीन लोग घायल हो गए। भैयाजी पटैल (45), निवासी वार्ड क्रमांक 15, खितौला ने पुलिस को बताया कि वह पुट्टी-पेंट का काम करता है। बीती रात करीब 10 बजे वह अपने बेटे आसू पटैल के साथ घर पर खाना खा रहा था। इस दौरान उसने पत्नी शीलकुमारी से खाना मांगा और गाली दी। भतीजे सोनू पटैल और मोनू पटैल को लगा कि गालियां उन्हें दी जा रही हैं। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। दोनों भतीजे गाली-गलौज करते हुए भैयाजी पटैल के दरवाजे पर पहुंचे और लात मारकर दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुस आए।
वहां उन्होंने भैयाजी से झूमाझपटी शुरू कर दी। इसी दौरान मोनू पटैल ने लोहे की किसी वस्तु से हमला कर भैयाजी के सिर और माथे पर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने आई पत्नी शीलकुमारी और बेटा आसू पटैल को भी दोनों आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आसू के कंधे और शीलकुमारी के हाथ-पैर में चोटें आईं। मारपीट के बाद दोनों भतीजों ने धमकी दी कि – “घर खाली कर दो, नहीं तो जान से खत्म कर देंगे।” रिपोर्ट पर थाना खितौला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2), 352(सी), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Tags
jabalpur
