Jabalpur News: निकाह का वादा कर महिला शिक्षक से दुष्कर्म, FIR दर्ज होने पर डॉक्टर फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक पर महिला शिक्षक से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी डॉक्टर ने विवाह का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए और बाद में किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया। विरोध करने पर उसने महिला शिक्षक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी डॉक्टर अपना दवाखाना बंद कर फरार हो गया।

मामला ऐसे आया सामने

34 वर्षीय महिला पीड़िता माध्यमिक शाला में शिक्षिका है। उसका निकाह वर्ष 2008 में हुआ था और उसके तीन बच्चे हैं। कुछ समय पहले वह इलाज के लिए आरोपी डा. एजाज अंसारी (निवासी गोहलपुर) के संपर्क में आई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और डॉक्टर ने उसे पति को छोड़कर निकाह करने का झांसा दिया। वर्ष 2017 में उसने पहली बार दवाखाने में महिला के साथ दुष्कर्म किया।

पत्नी की तरह रखा, फिर धोखा

चिकित्सक ने शिक्षिका को किराए का मकान दिलाया और पत्नी की तरह रखने लगा। इस दौरान पीड़िता ने पति से अलगाव कर लिया। लेकिन कुछ समय पहले आरोपी ने उसे बहाने से पति के पास वापस भेज दिया। बाद में महिला को पता चला कि डॉक्टर ने किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया है।

विरोध करने पर धमकाया

जब शिक्षिका ने इस बात का विरोध किया और दवाखाना पहुंची तो आरोपी ने उससे मारपीट की और धमकी दी कि अगर दोबारा आई तो जान से मार देगा। परेशान होकर शिक्षिका ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता की शिकायत पर हनुमानताल पुलिस ने डॉक्टर एजाज अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post