दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लंबे समय से बिजली बिल न चुकाने वालों पर सिटी सर्किल ने बड़ी कार्रवाई की। पांचों सभागों में कुल 990 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए, जिन पर लगभग 39.58 लाख रुपए का बकाया था।
कार्रवाई बुधवार को भारी पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। टीम ने कहीं घरों के पोल से तो कहीं मीटर से कनेक्शन काट दिए। उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा अवैध रूप से लाइन जोड़ी गई तो उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होगा।
इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पूर्व सभाग के जाकिर हुसैन वार्ड, चांदनी चौक, नालबंद मोहल्ला, पश्चिम संभाग के मिलौनीगंज, नया मोहल्ला, गोहलपुर, उत्तर संभाग के बिलपुरा, मढई, ठक्करग्राम, रांझी, अधारताल, दक्षिण संभाग के मांडवा बस्ती, भीटा, और विजय नगर सभाग के प्रभात नगर, माढ़ोताल, उखरी पांच व छह और बल्दवेबाग में की गई।
मौके पर हुई वसूली
कार्रवाई के दौरान 350 उपभोक्ता तत्काल बिल चुकाने आगे आए। इनसे 16 लाख 11 हजार रुपए की वसूली की गई।
सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि "इन उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का बकाया था। अधिकतर इलाके सघन और संवेदनशील हैं। लाइन लॉस को कम करने और बकाया वसूली सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।"