दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैटरी रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।file photo
कटंगी पुलिस के मुताबिक, पप्पू चक्रवर्ती (45 वर्ष), निवासी गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह केटरिंग का काम करता है। काम के सिलसिले में वह अपने साथी सुधीर कुमार, मीरा बाई के साथ बैटरी रिक्शा से कटंगी आया था। साथ ही आबिद अहमद के रिश्तेदार नजबुन बी और सुल्ताना अहमद भी उसी रिक्शा में सवार थीं।
रात करीब 8:15 बजे जब वे काम खत्म कर जबलपुर लौट रहे थे, तो बोरिया पेट्रोल पंप के आगे पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक MP20HB 3479 ने लापरवाही से तेज रफ्तार में रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक सुधीर उसराठे, मीरा बाई, नजबुन बी और सुल्ताना अहमद सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए।
टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से जबलपुर की ओर भाग गया। इसके बाद पप्पू और आबिद ने राहगीरों की मदद से घायलों को प्राइवेट वाहन से जबलपुर इलाज के लिए भेजा।
पुलिस ने पप्पू चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।