दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में देर रात शराब पीने के लिए रुपए की मांग न पूरी करने पर एक नाबालिग युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल दोनों युवकों का उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि आयुष कुचबंधिया (17), निवासी बीजासेन मंदिर के पास फूटाताल, अपने दोस्त विकास छातवानी के साथ रात लगभग 12:15 बजे साई बाबा मंदिर के पास दुर्गा जी की मूर्ति देख रहा था। इसी दौरान अंश ठाकुर उर्फ कालू वहां आया और आयुष से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगा। जब आयुष ने रुपए देने से इंकार किया तो अंश गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर आयुष की पीठ और हाथ में चोट पहुँचा दी।
बीच-बचाव करने पहुंचे विकास छातवानी पर भी अंश ने चाकू से वार कर दोनों हाथ में चोट पहुँचा दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
आयुष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंश ठाकुर उर्फ कालू के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।