दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैंट बोर्ड, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम गुरुवार को गोराबाजार क्षेत्र में अवैध मांस दुकानों और अतिक्रमण हटाने पहुंची। कार्रवाई के दौरान एक अवैध मांस दुकान को हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दुकान संचालक ने विरोध करते हुए नगर निगम और कैंट बोर्ड के अमले से धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर जब पुलिस जवानों ने बीच-बचाव कर हमलावर युवकों को रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गए। इस दौरान एक युवक ने लोहे की सब्बल उठा ली, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मी ने तुरंत उसे छीनकर हालात काबू में कर लिए।
कैंट बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, गोराबाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान अक्सर विवाद की स्थिति बनती रहती है। इस बार तो अतिक्रमणकारियों ने पुलिसकर्मियों से ही झड़प कर ली। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Tags
jabalpur