Jabalpur News: गोलीकांड, बदमाश गंभीर रूप से घायल


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
सिहोरा थाना क्षेत्र के गौरैया मोहल्ला में बीती रात पुराने विवाद को लेकर गोलीकांड की वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार कटनी निवासी और सिहोरा में रह रहा 30 वर्षीय अस्सू उर्फ आशीष विश्वकर्मा, जो आदतन अपराधी बताया जा रहा है, को खितौला निवासी दीपक पटेल ने गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। देर रात करीब 2:30 बजे फिर से कहासुनी और गाली-गलौज हुई, जिसके बाद दीपक ने आशीष पर गोली चला दी। एक गोली उसके पेट में और दूसरी हाथ में लगी। गंभीर रूप से घायल आशीष को परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिहोरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपक पटेल मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post