दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में देर रात एक गंभीर हमला हुआ, जिसमें मोहम्मद वसीम (29 वर्ष) निवासी कटरा इस्माईल नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। वसीम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी आरिफ अपने साथियों के साथ आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे देने से मना करने पर आरिफ ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से इंकार करने पर आरिफ ने चाकू से वसीम पर हमला किया, जिसमें उनके बाएं आंख के पास, पसली, जांघ, पीठ और बाएं हाथ के पंजे में चोटें आईं।
साथियों ने हाथ-पैर से मारपीट की, जिससे दोनों कंधों में अंदरूनी चोटें भी लगीं। घटना के दौरान वसीम की पत्नी शबनम बानो बीच-बचाव के लिए आईं, लेकिन धक्का-मुक्की में उनका मंगलसूत्र टूट कर गिर गया, जो अब तक नहीं मिला है। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 119(1), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।