Jabalpur News: फ्लाईओवर पर झंडे के साथ स्टंट, बाइक सवारों पर FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के नए फ्लाईओवर ब्रिज पर आए दिन अव्यवस्था फैलाने और रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दो युवकों का है, जिन्होंने बाइक पर झंडा लगाकर खतरनाक स्टंट किया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद मदन महल पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एएसपी ट्रैफिक अंजना तिवारी ने कहा कि पुलिस लगातार समझाइश दे रही है, लेकिन लोग चेतावनी के बावजूद बाज नहीं आ रहे। अब सख्ती बरती जाएगी। रोज शाम से रात तक ब्रिज पर चेकिंग अभियान चलेगा और अव्यवस्था फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। फ्लाईओवर का इस्तेमाल सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए करें। रील बनाने, डांस करने या स्टंट करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post