दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढा क्षेत्र में रात 10.15 बजे रोहित केवट (30 वर्ष) ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी अमर केवट (35 वर्ष) निवासी गढा बाजार ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
Tags
jabalpur