Jabalpur News: महिला ने 5.2 किलो वजनी बच्चे को दिया जन्म

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शासकीय रानी दुर्गावती अस्पताल में एक महिला ने 5.2 किलो वजनी बेटे को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने इसे बेहद दुर्लभ मामला बताया है। जानकारी के अनुसार, रांझी निवासी आनंद चौकसे की पत्नी शुभांगी ने बुधवार को सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया।

गायनाकोलॉजिस्ट एवं यूनिट हेड डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि इतने भारी वजन के बच्चे का जन्म उन्होंने वर्षों में पहली बार देखा है। आमतौर पर ऐसे बच्चों को शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव की संभावना के कारण 24 घंटे निगरानी में रखा जाता है। फिलहाल नवजात को एसएनसीयू में रखा गया है और वह स्वस्थ है।

डॉ. मिश्रा के मुताबिक, सामान्यतः नवजात लड़कों का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलो और लड़कियों का 2.7 से 3.1 किलो होता है। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली, बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से बच्चों का औसत वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

इंदौर और मंडला में भी जन्मे थे भारी बच्चे

इससे पहले इंदौर में दो माह पूर्व 5.4 किलो वजनी बच्ची का जन्म हुआ था, जो मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाला सबसे भारी बच्चा था। वहीं, 2021 में मंडला जिले में 5.1 किलो वजनी शिशु का जन्म हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post