Breaking News: गणेश जी की सवारी पर पथराव, इलाके में तनाव

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर में गणेश जी की सवारी निकालने के दौरान पथराव की घटना सामने आई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, सवारी में लव जिहाद से जुड़ी झांकी शामिल थी, जिस पर वर्ग विशेष ने आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि जब सवारी मोती मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी झांकी में शामिल लोगों पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।

फिलहाल महिदपुर में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post