Jabalpur News: छात्रावासों की सुरक्षा पर सरकार सख्त, एक महीने में होगा निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार ने छात्रावासों की स्थिति सुधारने के लिए सख्त रुख अपनाया है। जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह ने जबलपुर में बताया कि राज्यभर के छात्रावासों का निरीक्षण करने के लिए समीक्षा दल का गठन किया जाएगा। ये संभागीय टीमें एक महीने के भीतर सभी छात्रावासों की जांच करेंगी।

मंत्री शाह ने कहा कि राज्यपाल के दौरे के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। निरीक्षण के दौरान हॉस्टलों की साफ-सफाई, पुताई, बिजली की वायरिंग, टॉयलेट की स्थिति और भोजन की गुणवत्ता की गहन जांच की जाएगी। हाल ही में मंडला के एकलव्य विद्यालय में छात्रा की मौत के बाद लापरवाही बरतने वाले प्राचार्य और स्टाफ को निलंबित किया गया था, जिसके बाद सरकार ने यह कार्रवाई तय की है।

निरीक्षण टीम हर हॉस्टल की फोटो और वीडियो रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी, जिसमें मरम्मत और सुधार के लिए आवश्यक खर्च का अनुमान भी होगा। इसके बाद तुरंत फंड जारी कर छह महीने के भीतर हॉस्टलों की स्थिति सुधारने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वाले स्टाफ पर सख्त कार्रवाई होगी और समीक्षा दल को विशेष वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post