Jabalpur News: गांधी भवन लाइब्रेरी की अव्यवस्थाओं पर भड़के छात्र, तीन दिन में सुधार नहीं तो आंदोलन की चेतावनी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महात्मा गांधी पुस्तकालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने  महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

एसोसिशन अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने आरोप लगाया कि 6.8 करोड़ की लागत से नवीनीकरण के बावजूद लाइब्रेरी की हालत दयनीय है। डिजिटल लाइब्रेरी एक महीने से बंद है, जबकि इसकी फीस ली गई थी। छात्रों ने लाइब्रेरी का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करने, भौतिक पुस्तकालय में लगे एसी को चालू करने, इंटरनेट स्पीड दुरुस्त करने और शनिवार को भी लाइब्रेरी खोलने जैसी मांगें रखीं। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने और कर्मचारियों के दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की भी मांग की।

छात्रों ने लाइब्रेरी संचालक सतीश चौरसिया पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल चुनिंदा छात्रों को ही प्रवेश देते हैं।

इस पर अपर आयुक्त अंजू ठाकुर ने कहा कि उन्हें 9 बिंदुओं का ज्ञापन मिला है। स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्यों की स्थिति की जांच की जाएगी और अधूरे काम पूरे कराए जाएंगे। साथ ही लाइब्रेरी में चोरी की शिकायतों की भी जांच की जाएगी। इस अवसर पर मोहित प्यासी, राहुल अग्रिया, रोहित कुरील,   शोभित नामदेव, अभिरूप चंसोरिया, रोहित गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, हर्ष प्रताप, इमरान मंसूरी , शोएब खान, शाइस्ता मंसूरी, प्रज्ञा गुप्ता, पुष्पा, अनुज जाग्यसु,  शक्ति कश्यप, ग्रीस मराठा, अंशिका चौधरी, राहुल चौधरी, शुभम प्रजाति उपस्थित रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post